Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने कई दोपक्षीय बैठक की

नई दिल्ली। इंडिया-आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन से इतर कई देशों के साथ दोपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने लाओस की राजधानी वियनतियाने में गुरुवार की शाम जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के साथ दोपक्षीय वार्ता की है। बैठक के बाद प्रधानमत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि जापानी प्रधानमंत्री इशिबा से मिलकर उन्हें खुशी हुई। दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ दोपक्षीय वार्ता की। मोदी ने क्रिस्टोफर लक्सन को भारत आने का न्योता भी दिया। मीटिंग के दौरान दोनों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, डेयरी, अंतरिक्ष और पर्यटन जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। बैठक के बाद न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर ने कहा कि वो भारत के प्रशंसक हैं, ये ऐसा देश है जिससे उन्हें बहुत प्यार है।

Exit mobile version