Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार,बंगाल में परियोजनाएं शुरू करेंगे प्रधानमंत्री

Siwan, Jun 20 (ANI): Prime Minister Narendra Modi waves to the gathering during a public meeting, in Siwan on Friday. Bihar Chief Minister Nitish Kumar along with Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary also seen. (DPR PMO/ANI Photo)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास, सूचना प्रौद्योगिकी आदि से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, दरभंगा और समस्तीपुर लाइन का दोहरीकरण, तथा आरा बाइपास का चार लेन विस्तार इसकी प्रमुख परियोजनाएं हैं।

दरभंगा में पीएम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे, जो स्टार्टअप, नवाचार और आईटी सेवाओं को बढ़ावा देगी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बायोफ्लॉक, सजावटी मछली, और मछली चारा मिलों जैसी आधुनिक मत्स्य इकाइयों की शुरुआत भी की जाएगी।

मोदी चार अमृत भारत ट्रेनें भी हरी झंडी दिखाएंगे— जिनसे पटना, मोतिहारी, दरभंगा और मालदा से दिल्ली व लखनऊ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के तहत 160 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की जाएगी।

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री बीपीसीएल सिटी गैस परियोजना, दुर्गापुर–कोलकाता गैस पाइपलाइन, प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली (FGD), और कई रेल–सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Exit mobile version