Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, मरीज भी बढ़े

Air pollution

नई दिल्ली। दिवाली के बाद एक दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ लेकिन उसके बाद लगातार हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। शनिवार को कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई चार सौ से ऊपर पहुंच गया। दिवाली के बाद सरकारी आंकड़ों में एक्यूआई चार सौ से नीचे बताया जाता रहा। हालांकि मौसम और प्रदूषण का हाल बताने वाली निजी एजेंसियों के मुताबिक एक्यूआई बहुत ज्यादा था।

बहरहाल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 412 दर्ज किया गया, जिससे प्रदूषण ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गया। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हुई, जिससे सड़कों पर पार्टिकुलेट मैटर के उच्च स्तर से निपटने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। बताया गया है कि 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है।

इस बीच अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दिवाली के बाद सिर्फ दो दिन के भीतर सांस लेने में कठिनाई, अस्थमा के दौरे और एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के रोगियों में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने मास्क लगाने की सलाह दी है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता नजर आ रहा है। 27 अक्टूबर को इसके चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है। इससे बनने वाले बतूफान का नाम मोन्था रखा जा सकता है, जो थाईलैंड ने दिया है। इससे आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version