Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पुतिन ने मोदी को फोन किया

रूस

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार की शाम को बातचीत हुई। पिछले 10 दिन में दोनों नेताओं के बीच दूसरी बार बात हुई है। इस बार राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई वार्ता के बारे में बताया। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच रूस व यूक्रेन युद्ध के बारे में बात हुई और साथ दोपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के बारे में भी चर्चा है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पुतिन इस साल भारत की यात्रा करने वाले हैं।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए राष्ट्रपति पुतिन से हुई बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से 15 अगस्त को  हुई बातचीत की जानकारी देने के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद, उन्होंने फोन किया और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अलास्का में हुई मीटिंग की बातें साझा कीं’। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘भारत हमेशा यूक्रेन के साथ संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देता रहा है और इस संबंध में हर कोशिश का समर्थन करता रहा है’।

इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 15 अगस्त की देर रात अलास्का में मुलाकात की थी। उनके बीच यूक्रेन जंग खत्म करने पर करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई थी। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका था। तीन घंटे की बातचीत के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए थे और 12 मिनट में अपनी बात रख कर रवाना हो गए। दोनों ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आठ अगस्त को भी बातचीत हुई थी। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की थी। प्रधानमंत्री ने बातचीत की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में लिखा था, ‘मेरी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी और डिटेल बातचीत हुई। मैंने यूक्रेन के हालात पर जानकारी शेयर करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा। हमने अपने आपसी सहयोग बढ़ाने और भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मैं इस साल के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा का इंतजार कर रहा हूं’।

इसके बाद 12 अगस्त को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर बातचीत की। जेलेंस्की ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में लिखा, ‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी बातचीत की। हमने दोपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक पर विस्तार से चर्चा की’। जेलेंस्की ने आगे लिखा, मैंने उन्हें हमारे ऊपर रूसी हमलों के बारे में बताया, खासकर कल जापोरिझिया में बस स्टेशन पर हुए हमले के बारे में, जहां रूस ने जान बूझकर एक शहर पर बमबारी की, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए’।

Exit mobile version