Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाक में आत्मघाती धमाका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार, नौ अक्टूबर की सुबह एक बम विस्फोट हो गया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने ली है। बीएलए के प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले को मजीद ब्रिगेड यूनिट ने अंजाम दिया।

उनका निशाना मिलिटेंट इन्फैंट्री स्कूल के सैनिक थे, जो कोर्स पूरा कर जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जाने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि कई घायल यात्रियों की मौत अस्पताल में हुई। क्वेटा सिविल हॉस्पिटल के प्रवक्ता वसीम बेग ने पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ को बताया कि मारे गए लोगों में सेना के 14 जवान और 12 आम नागरिक हैं।

उधर, अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस हमले के पीछे बीएलए का हाथ है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड ब्लास्ट लग रहा है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘ट्रिब्यून एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह हादसा हुआ। क्वेटा के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि ट्रेन को नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होना था। हादसे के वक्त यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के वक्त प्लेटफॉर्म पर एक सौ से ज्यादा लोग थे।

Exit mobile version