Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने। नामांकन के समय भाजपा और दूसरे घटक दलों के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित अनेक नेता मौजूद थे। विपक्ष के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी गुरुवार को आखिरी दिन नामांकन दाखिल करेंगे।

बहरहाल, बुधवार को नामांकन दाखिल करने से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से होगा। दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं। रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन करेंगे। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नौ सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी और नतीजे आएंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है, जबकि 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।

Exit mobile version