राधाकृष्णन ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली
नई दिल्ली। नौ सितंबर को बड़े अंतर से उप राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार, 12 सितंबर को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। राधाकृष्णन पांच साल के लिए चुने गए हैं और उनका कार्यकाल 11 सितंबर 2030 तक होगा। 21 जुलाई को अचानक उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ भी शपथ समारोह में शामिल हुए। इस्तीफे के बाद पहली बार वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री...