नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों पर चुनाव आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया। आयोग की ओर से राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी गई है। आयोग ने चिट्ठी में लिखा है कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं और मतदाता सूची में गड़बड़ी का जो दावा किया है उसे वे लिखित में और हलफनामे के साथ चुनाव आयोग को उपलब्ध कराएं ताकि उनकी जांच हो सके और सुधार किया जा सके।
राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में कर्नाटक चुनाव आयोग ने कहा है, ‘निर्वाचन नियमों के तहत, अगर कोई व्यक्ति मतदाता सूची की वैधता पर सवाल उठाता है, तो उसे लिखित में ब्योरा देना होता है। वे नियम 20(3)(b) के तहत हलफनामे पर दस्तखत कर ऐसे मतदाताओं के नाम उपलब्ध कराएं, ताकि उनके दावों की जांच की जा सके। यदि आवश्यक हो तो कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा सके’। वहीं, चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो को शेयर करते हुए इसे गुमराह करने वाला बताया है।
