Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल, प्रियंका 16 को महाकुंभ जा सकते हैं

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 16 फरवरी को महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जा सकते हैं। कांग्रेस के जानकार सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के प्रयागराज जाने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। राहुल और प्रियंका संगम में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करेंगे। कांग्रेस ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस सेवा दल की ओर से महाकुंभ सेवा शिविर संगम तट के सेक्टर 15 में तुलसी मार्ग पर लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका इस शिविर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही सेवा दल द्वारा महाकुंभ में किए जा रहे सामाजिक, धार्मिक कामों की जानकारी लेंगे। बहरहाल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2019 के अर्धकुंभ में भी स्नान किया था और 11 फरवरी 2021 को भी प्रयागराज में उन्होंने संगम में स्नान किया था। प्रियंका ने बोट से प्रयागराज से वाराणसी तक की यात्रा की थी।

इस बीच सरकार की ओर से दावा किया जा रहा हैकि महाकुंभ में 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इतिहास में ये सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैं। पिछले महाकुंभ में यानी 2013 में 24 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का रिकॉर्ड बना था।

Exit mobile version