Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल का मोदी पर मेमोरी लॉस का आरोप

मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की याद्दाश्त कमजोर हो गई है और वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह बात भूलने लगे हैं। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में राहुल ने शनिवार को कहा- मोदी जी की याद्दाश्त कमजोर हो रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है। राहुल ने आगे कहा- मेरी बहन ने मुझे बताया कि आजकल मोदी जी अपने भाषणों में वही बातें बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं। शायद मोदी जी को मेमोरी लॉस हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते वक्त भूल जाते थे। बोलना कुछ होता था और बोल कुछ और देते थे। फिर पीछे से उन्हें बताया जाता था कि ये नहीं बोलना है।

राहुल ने कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की तरह ही हमारे प्रधानमंत्री का मेमोरी लॉस हो गया है। राहुल ने कहा कि हो सकता है अगली मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी आपसे कहें कि महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन के लिए प्रति क्विंटल सात हजार रुपए देती है। उन्होंने कहा- मैंने कहा कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है, वो कहते हैं कांग्रेस पार्टी संविधान पर हमला कर रही है। मैं हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर चल रहा हूं, इसे दिखा रहा हूं, एक साल से कह रहा हूं कि भाजपा इस पर हमला कर रही है।

राहुल ने कहा- मैं हर भाषण में कहता हूं कि 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को गिराकर हम दायरा बड़ा कर देंगे। लोकसभा में मैंने मोदी जी के सामने ये कहा कि 50 फीसदी आरक्षण की दीवार जिसे आप नहीं तोड़ना चाह रहे हो, उसे हम लोकसभा में तोड़कर दिखाएंगे, लेकिन उनको मेमोरी लॉस हो गया। वो कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ है। राहुल ने मोदी पर तंज करते हुए कहा- अगली मीटिंग में कहेंगे कि राहुल गांधी जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। जबकि मैंने उनके सामने कहा है कि मोदी जी जातीय जनगणना कराइए। देश को पता लगना चाहिए कि कितने दलित हैं, कितने आदिवासी है और कितने पिछड़े वर्ग के लोग हैं। देश को पता लगना चाहिए कि इनकी भागीदारी कितनी है।

Exit mobile version