Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अडानी के कारण नहीं बोल पा रहे हैं मोदी

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से भारत से धमकी देने और टैरिफ बढ़ाने के मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अडानी की वजह से प्रधानमंत्री नहीं बोल पा रहे हैं। राहुल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रंप की धमकियों के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि अडानी के खिलाफ अमेरिकी जांच चल रही है। ऐसे में मोदी के हाथ बंधे हुए हैं। राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मोदी का एए यानी अडानी और अंबानी के साथ क्या संबंध है, यह उजागर हो चुका है।

गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिका में अडानी सहित आठ लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस के आरोपपत्र के मुताबिक, अडानी की कंपनी ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत दिए थे। इसकी जांच चल रही है। मोदी पर यह आरोप लगाने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी बताने वाले बयान का भी समर्थन किया था और कहा था, ‘मुझे खुशी हुई कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फैक्ट बताया है। पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडानी की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। ट्रंप सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है’।

Exit mobile version