Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने उठाया जवाबदेही का मुद्दा

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार के कामकाज में जवाबदेही की कमी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने दिल्ली के मुबारकपुर डबास इलाके में स्थित शर्मा एन्क्लेव का एक वीडियो शेयर किया और हैशटैग टीना यानी देयर इज नो अकाउंटेबिलिटी के साथ शेयर किया। इस दौरान राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि देश भर में लालच की महामारी फैल चुकी है। इसका सबसे भयावह चेहरा शहरी बदहाली के रूप में सामने आ रहा है। लोगों को सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सत्ता और बड़े कॉरपोरेट घरानों के बीच सांठगांठ के कारण लोकतंत्र की मूल भावना कमजोर हो रही है। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब सवाल पूछे जाएंगे। राहुल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सीवर ओवरफ्लो होने के कारण इलाके में फैले गंदे पानी को दिखाया गया है। राहुल ने कुछ दिन पहले, नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद भी जवाबदेही की कमी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि यह घटना भारत में फैल रही लालच की संस्कृति और अन्य जीवों के प्रति असंवेदनशीलता का सीधा नतीजा है।

Exit mobile version