Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लेह हिंसा के चार दिन बाद बोले राहुल

Sitamarhi,[Bihar] Aug 28 (ANI): Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi addresses the gathering during the Voter Adhikar Rally, in Sitamarhi on Thursday. (AICC/ANI Photo)

नई दिल्ली। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए चल रहे आंदोलन में हुई हिंसा के चार दिन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी की चुप्पी का मुद्दा उठाया था। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता खुल कर सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का समर्थन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। बहरहाल, लेह में हुई हिंसा के चार दिन बाद रविवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिख कर लद्दाख आंदोलन का समर्थन किया।

राहुल ने एक्स पर लिखा कि लद्दाख के अद्भुत लोग, संस्कृति और उनकी परंपराएं भाजपा और आरएसएस के निशाने पर हैं। उन्होंने लिखा कि लद्दाख के लोगों ने आवाज उठाई तो भाजपा ने जवाब में चार युवकों की हत्या कर दी और सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया। राहुल ने कहा, ‘ये हत्या बंद करो। ये हिंसा बंद करो और लद्दाख के लिए आवाज उठाओ’। गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लेह में 24 सितंबर को हिंसक प्रदर्शन हुआ था। छात्रों की पुलिस और सुरक्षा बलों से झड़प हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए।

Exit mobile version