Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान चुनाव : भाजपा ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Rajasthan Elections :- भाजपा ने राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर अपने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के फॉर्मूले को अपनाते हुए राजस्थान में भी अपने दिग्गज सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। भाजपा ने राजस्थान को लेकर जारी अपनी पहली लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा विधान सभा सीट से, लोक सभा सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से और लोक सभा सांसद बाबा बालकनाथ को तिजारा विधान सभा सीट सहित अपने सात सांसदों को विधायकी के चुनाव में उतार दिया है। अन्य सांसदों की बात करें तो भाजपा ने नरेंद्र कुमार को मंडावा, किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ और देवजी पटेल को सांचोर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version