Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राज्यसभा की 11 सीटों पर निर्विरोध चुनाव

नई दिल्ली। तीन राज्यों की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की नौबत नहीं आई है। जितनी सीटें खाली थीं उतने ही लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसलिए नाम वापस लेने का समय समाप्त होते ही सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन सहित गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा की 11 राज्यसभा सीटों पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

तीन राज्यों की 11 राज्‍यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होना था। लेकिन 17 जुलाई को नाम वापसी के आखिरी दिन सभी उम्मीदवारों के चुने जाने की घोषणा हो गई। 11 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस के छह और भाजपा के पांच उम्मीदवार जीते हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में भाजपा की एक सीट बढ़ गई है। अब उसके राज्यसभा में 93 सदस्य हैं। भाजपा को पहली बार पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की सीट मिली है। कूचबिहार के अनंत महाराज ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप निर्विरोध जीत दर्ज की है।

तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और डोला सेन ने फिर से उच्च सदन में अपनी सीट हासिल की है। इनके अलावा साकेत गोखेल, समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाईक तृणमूल की टिकट पर राज्यसभा पहुंचे हैं। बंगाल में प्रदीप भट्टाचार्य के रिटायर होने से अब राज्‍यसभा में कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है, जबकि भाजपा की एक सीट बढ़ गई है। गुजरात की तीन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं। एस जयशंकर को फिर से  मौका मिला है, जबकि बाकी दो उम्मीदवार पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।

Exit mobile version