राज्यसभा में कुछ नहीं बदलेगा पर चुनाव अहम
राज्यसभा की आठ सीटों पर 19 जून को चुनाव होगा। इसकी घोषणा हो गई है। दो जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके नतीजों से राज्यसभा की तस्वीर में कोई बदलाव नहीं आएगा। पार्टियों और गठबंधनों की स्थिति में भी कोई बदलाव नहीं होगा। फिर भी यह चुनाव कई कारणों से बहुत अहम है। इन आठ में से छह सीटें तमिलनाडु की हैं, जिनमें से अभी दो सीटें एनडीए की और चार सीटें सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस यानी ‘इंडिया’ ब्लॉक की हैं। इस बार इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। विधानसभा में डीएमके के नेतृत्व वाले सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस...