Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में रिकॉर्ड मतदान

Jahanabad, Nov 11 (ANI): Women voters wait in a queue to cast their vote for the second phase of the Bihar assembly election, in Jahanabad on Tuesday. (ANI Photo)

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है। आजादी के बाद पहली बार बिहार में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 65 फीसदी वोट पड़े थे और वह भी एक रिकॉर्ड था और पांच दिन बाद दूसरे चरण में वह रिकॉर्ड टूट गया। दूसरे चऱण में 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। यह आरंभिक आंकड़ा है। इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह पूरे चुनाव में भी मतदान का आंकड़ा 67 फीसदी से करीब रहेगा।

मंगलवार के दूसरे चरण के मतदान में मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 77.75 फीसदी मतदान हुआ, जबकि नवादा में सबसे कम 57.76 फीसदी वोट डाले गए। मतदान खत्म होने के बाद बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुजियाल ने बताया कि ‘दूसरे और आखिरी फेज में 20 जिलों की 122 सीटों पर 68.79 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं दोनों चरण मिलाकर कुल 66.90 फीसदी मतदान हुआ है’।

पिछले चुनाव में यानी 2020 में कुल 57 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से इस बार 10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग बढ़ी है। माना जा रहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की वजह से बड़ी संख्या में नाम हटे हैं, जिसका असर मतदान प्रतिशत पर दिखाई देता है। मतदान के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, ‘लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया है। मेरा मन गदगद है’। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दूसरे चऱण में 80 सीटें जीतने का दावा किया।

Exit mobile version