Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खुदरा महंगाई में कमी आई

नई दिल्ली। खाने पीने की चीजें सस्ती होने से जनवरी में खुदरा महंगाई में कमी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई पांच महीने के निचले स्तर आ गई है। खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई की दर जनवरी में 4.31 फीसदी रही। इससे पहले दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.22 फीसदी रही थी। बुधवार, 12 फरवरी को सरकार ने खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए। जनवरी में खुदरा महंगाई में करीब एक फीसदी की कमी आई है। इसे भांप कर ही पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में पांच साल के बाद कटौती की।

गौरतलब है कि खुदरा महंगाई के बास्केट में खाने पीने की चीजों का हिस्सा करीब 50 फीसदी होता है। इसकी महंगाई महीने दर महीने आधार पर 8.39 फीसदी से घट कर 6.02 फीसदी हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण महंगाई 5.76 से घट कर 4.64 फीसदी और शहरी महंगाई 4.58 से घटकर 3.87 फीसदी हो गई है। रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई दर चार फीसदी पर रखने का लक्ष्य तय किया है और इसमें दो फीसदी ऊपर नीचे की सीमा तय की है।

Exit mobile version