नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत की खबर है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है। इन आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 0.25 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई। बताया जा रहा है कि खाने पीने की चीजों की कीमतों में कमी के कारण यह गिरावट आई है। खुदरा महंगाई दर का ये स्तर मौजूदा सीपीआई यानी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में अब तक की सबसे कम महंगाई है।
इसका मतलब है कि ये करीब 14 साल का सबसे निचला स्तर है। पिछले 14 साल से सीपीआई की मौजूदा सीरीज चल रही है। बहरहाल, इससे पहले सितंबर में महंगाई दर 1.44 फीसदी पर थी। गौरतलब है कि भारत में सीपीआई की मौजूदा सीरीज 2012 के बेस ईयर पर आधारित है। उससे पहले 2010 या 1993-94 वाली सीरीज थीं।
गौरतलब है कि महंगाई के आकलन में करीब 50 फीसदी हिस्सा खाने पीने की चीजों का होता है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इसकी महीने दर महीने की महंगाई माइनस 2.28 फीसदी से घटकर माइनस 5.02 फीसदी हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में ग्रामीण महंगाई दर 1.07 फीसदी से घटकर माइनस 0.25 फीसदी हो गई है। वहीं शहरी महंगाई 1.83 से घट कर 0.88 फीसदी पर आ गई है।
