Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खुदरा महंगाई आठ साल में सबसे कम

नई दिल्ली। जीएसटी की दरों में कटौती का पूरा असर दिखे उससे पहले सितंबर में खुदरा महंगाई दर में बड़ी कमी आई है। सितंबर में खुदरा महंगाई दर गिर कर आठ साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी पर आ गई। इससे पहले जून 2017 में महंगाई दर इस स्तर पर थी।

खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से खुदरा मंहगाई दर कम हुई है। इससे पहले अगस्त में खुदरा महंगाई 2.07 फीसदी रही थी। गौरतलब है कि महंगाई के आकलन करीब 50 फीसदी हिस्सा खाने पीने की चीजों का होता है। सितंबर के महीने में खाने पीने की चीजों की महंगाई महीने दर महीने के आधार पर माइनस 0.64 से घट कर माइनस 2.28 फीसदी हो गई। सितंबर महीने में ग्रामीण महंगाई दर 1.69 से घट कर 1.07 फीसदी और शहरी महंगाई 2.47 से घटकर 2.04 फीसदी पर आ गई है।

Exit mobile version