हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की जुबली हिल्स सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्री बना रहे हैं। वे शुक्रवार, 31 अक्टूबर को राजभवन में शपथ लेंगे। गौरतलब है कि जुबली हिल्स सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इस सीट पर मुस्लिम मतदाता 30 फीसदी हैं। अजहरूद्दीन इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैँ।
जुबली हिल्स सीट पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाता होने के बावजूद कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार नहीं दिया है। भाजपा और भारत राष्ट्र समिति ने भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं दिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम चुनाव नहीं लड़ रही है। उसने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। बहरहाल, माना जा रहा है कि अजहरूद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाने का लाभ कांग्रेस को मिलेगा।
गौरतलब है कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में अभी एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। इस वजह से मुस्लिम समुदाय को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लग रहा था। अब अजहरुद्दीन के मंत्री बनने से यह कमी पूरी हो जाएगी। उनके मंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में कुल 16 मंत्री हो जाएंगे, राज्य में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं। बीआरएस विधायक गोपीनाथ के निधन की वजह से जुबली हिल्स सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर बीआरएस ने मगंती सुनीता गोपीनाथ को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की ओर से वल्लाला नवीन यादव और बीजेपी की ओर से लंकला दीपक रेड्डी चुनाव मैदान में हैं।
