अजहरूद्दीन को कल मंत्री बनाएंगे रेवंत रेड्डी
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की जुबली हिल्स सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्री बना रहे हैं। वे शुक्रवार, 31 अक्टूबर को राजभवन में शपथ लेंगे। गौरतलब है कि जुबली हिल्स सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इस सीट पर मुस्लिम मतदाता 30 फीसदी हैं। अजहरूद्दीन इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैँ। जुबली हिल्स सीट पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाता होने के बावजूद कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार नहीं दिया है। भाजपा और भारत राष्ट्र समिति ने भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं...