Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ओवैसी का प्रस्ताव राजद को मंजूर नहीं

ओवैसी

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन का प्रस्ताव लालू प्रसाद की पार्टी राजद को मंजूर नहीं है। ओवैसी की पार्टी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने लालू प्रसाद को चिट्ठी लिख कर कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों का बिखराव रोकने के लिए उनकी पार्टी एआईएमआईएम को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों से भी इसकी अपील की है।

लालू प्रसाद की पार्टी ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि एआईएमआईएम को चाहिए कि वह बिहार में चुनाव से दूर रहे और महागठबंधन का सैद्धांतिक समर्थन करे। गौरतलब है कि एआईएमआईएम का प्रभाव सीमांचल के इलाके में विधानसभा की 24 सीटों पर है। 2020 में उसके पांच उम्मीदवार चुनाव जीते थे। लेकिन दो साल के बाद इनमें से चार को राजद ने अपने पाले में कर लिया। एकमात्र अख्तरुल ईमान एआईएमआईएम के साथ रह गए।

वे पिछले कुछ दिनों से गठबंधन में शामिल होने  का प्रयास कर रहे थे। उनके प्रस्ताव पर मनोज झा ने कहा कि दक्षिणपंथी तानाशाही व विद्वेष की राजनीति के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति को चाहिए कि उस धारा को मजबूत करे, जो मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने विद्वेष की इस राजनीति के विरुद्ध एक परिभाषित लाइन दी है। बेहतर होगा कि एआईएमआईएम चुनाव से दूर रहे और प्रार्थना करें कि बिहार में विद्वेष की राजनीति समाप्त हो जाए।

Exit mobile version