Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संघ ने लव जिहाद, धर्मांतरण को खतरा बताया

आरएसएस

जोधपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, आरएसएस ने लव जिहाद और धर्मांतरण को गंभीर खतरा बताया है। आरएसएस अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि लव जिहाद और धर्मांतरण राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव के लिए एक गंभीर खतरा है। संघ की तीन दिन की अहम बैठक के आखिरी दिन रविवार को उन्होंने कहा, ‘जबरदस्ती, प्रलोभन या धोखे से किया गया धर्मांतरण अनुचित है। इससे समाज में अशांति फैल सकती है। इन्हें हर हाल में रोकना ही हमारा लक्ष्य है। इस समस्या का समाधान एक लंबी प्रक्रिया है, लेकिन हमें विश्वास है कि जल्द ही अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी’।

जोधपुर के लालसागर में आरएसएस की तीन दिन की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के आखिरी दिन रविवार को मीडिया से बात करते हुए आंबेकर ने कहा, ‘संघ का मानना है कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर इस समस्या का सामना करना होगा, क्योंकि धर्मांतरण के खिलाफ यह संघर्ष न केवल हिंदू धर्म की रक्षा का मामला है, बल्कि भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय अस्मिता को बचाने का भी प्रश्न है’। सुनील आंबेकर ने कहा कि जनजातीय और वनवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण की समस्या अधिक गंभीर रूप धारण कर रही है।

आंबेकर ने कहा, ‘वनवासी कल्याण आश्रम संगठन ने जनजाति क्षेत्र में छात्रावास विशेषकर वनवासियों के जो जनजाति लोगों के अधिकार हैं, उसके संदर्भ में भी लगातार पहल की है’। आरएसएसक की स्थापना के शताब्दी समारोह के बारे में जानकारी देते हुए आंबेकर ने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर देश भर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो अक्टूबर को विजयादशमी से यह शताब्दी वर्ष आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे सात दिन पहले और सात दिन बाद तक जगह जगह पर अपनी अपनी शाखा के स्तर पर, अपने जिला स्तर पर और नगर स्तर पर अपनी अपनी योजना के अनुसार सभी स्वयंसेवक बड़ी संख्या में गणवेश में विजयादशमी का उत्सव मनाएंगे।

Exit mobile version