Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिले संघ प्रमुख

नई दिल्ली। कोई तीन साल के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने देश के मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की है। इस मुलाकात में कई सामयिक मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है। यह बैठक गुरुवार को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई। इस बैठक में मोहन भागवत के साथ संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और 70 से ज्यादा मुस्लिम धर्मगुरु, बुद्धिजीवी आदि शामिल हुए। बैठक करीब तीन घंटे तक चली। हालांकि इसके एजेंडे के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है।

इस बैठक में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद और आरएसएस के नंबर दो पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, राम लाल, इंद्रेश कुमार सहित आरएसएस के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। इससे पहले सितंबर 2022 में मोहन भागवत ने कई मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी। उस बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी। उस समय भागवत दिल्ली के कस्तूरबा  गांधी मार्ग पर स्थित एक मस्जिद में भी गए थे।

Exit mobile version