Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर विधानसभा में वक्फ पर तीसरे दिन भी हंगामा

कश्मीर

वक्फ कानून को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में शुरू हुआ हंगामा खत्म नहीं हो रहा है। लगातार तीसरे दिन बुधवार, नौ अप्रैल को इस पर हंगामा हुआ। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच हाथापाई हुई। मंगलवार को भी दोनों पार्टियों के विधायकों के बीच मारपीट हुई थी। बुधवार को विधायकों की हाथापाई के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस बीच आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक विधायक मेहराज मलिक ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि, ‘हिंदू तिलक लगाते हैं लेकिन पाप करते हैं’। भाजपा ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया है।

Also Read: वक्फ को लेकर ममता बनर्जी फैला रहीं भ्रम: गिरिराज सिंह

जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर हंगामा

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में सात अप्रैल से विवाद चल रहा है। पहले दिन सात अप्रैल को नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक ने सदन में वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दी। एक अन्य विधायक ने अपनी जैकेट फाड़कर सदन में लहराई। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। इसके अगले दिन आठ अप्रैल को नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। फिर बुधवार, नौ अप्रैल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नए कानून पर चर्चा की मांग की। सदन में भाजपा विधायकों से बहस हुई।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version