Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पुतिन पूरी तरह से पागल- ट्रंप

पुतिन

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन का युद्ध रूकवाने में विफल हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला किया है। ट्रंप ने कहा है कि पुतिन पूरी तरह पागल हो गए हैं। ट्रंप ने रूस पर और पाबंदियां लगाने की धमकी भी दी है। गौरतलब है कि रूस ने पिछले दिनों यूक्रेन पर बड़ा हमला किया, जिसमें एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। यह रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने चुनाव के समय ही वादा किया था कि वे राष्ट्रपति बनेंगे तो तुरंत युद्ध रूकवा देंगे।

ट्रंप का पुतिन और यूक्रेन बयान

बहरहाल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने हमेशा रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छे संबंध रखे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ तो हुआ है। वो पूरी तरह पागल हो गए हैं’। उन्होंने लिखा कि पुतिन बेवजह यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। इसमें बहुत से लोग मारे जा रहे हैं। ट्रंप ने लिखा है, ‘मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा’।

Also Read: विवाद का राजद को होगा नुकसान

ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की भी आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘जेलेंस्की जिस तरह से बात करते हैं, उससे वह अपने देश का भला नहीं कर रहे। उनके मुंह से निकलने वाली हर बात परेशानियां पैदा करती हैं, मुझे यह पसंद नहीं है और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए’। ट्रंप का यह बयान यूक्रेन पर तीन साल में रूस के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद आया है।

Exit mobile version