Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

थरूर ने कहा, कश्मीर से शुरू हुआ था आतंकवाद

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बात का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद की शुरुआत जम्मू कश्मीर से हुई थी। गौरतलब है कि अब्दुल्ला पिता, पुत्र ने दिल्ली में लाल किले के सामने विस्फोट के बाद कहा था कि हर कश्मीर को संदेह की नजर से देखना ठीक नहीं है। दोनों ने यह भी कहा था कि हर कश्मीर आतंकवादी नहीं है।

इस पर थरूर ने कहा है, ‘आतंकवाद 1989-90 में कश्मीर से शुरू हुआ और धीरे-धीरे मुंबई, पुणे, दिल्ली तक फैल गया है। भारत पिछले 30 साल से आतंकवाद से चुनौती झेल रहा है। अब इस पर कठोर और असरदार एक्शन की जरूरत है’। उन्होंने कहा, ‘हर आतंकी घटना में दो चीजें बेहद अहम होती हैं। यह पता लगाना कि वारदात किसने और क्यों की और ऐसे हमलों को दोबारा होने से रोकने के उपाय। हर मुद्दे को युद्ध और शांति के चश्मे से नहीं परखा जा सकता। आतंकवाद पर सख्ती जरूरी है, लेकिन देश के विकास के बड़े लक्ष्य को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए’।

इससे पहले दिल्ली में विस्फोट के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, ‘हर कश्मीरी पर उंगली उठाई जा रही है। वो दिन कब आएगा जब वे मानेंगे कि हम हिंदुस्तानी हैं। हम इसके जिम्मेदार नहीं। जो जिम्मेदार हैं, उनसे पूछिए कि इन डॉक्टरों को ये रास्ता क्यों अपनाना पड़ा? क्या वजह थी? इसकी गहन जांच और अध्ययन की जरूरत है’।

Exit mobile version