Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शिवसेना (शिंदे गुट) के जीते पार्षद होटल में फिर कैसे बनेगा भाजपा का मेयर, संजय राउत का तंज

संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि यह दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में भाजपा का मेयर बनेगा, लेकिन, कोई भी इस बात को लेकर अपनी तस्वीर साफ करने की स्थिति में नहीं है कि कैसे बनेगा? 

उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में यह दावा करना कि भाजपा का मेयर बनेगा, यह पाठ्यक्रम से बाहर का प्रतीत होता है।

इसके इतर, अगर इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाया भी जाता है, तो मैं कुल मिलाकर यही कहूंगा कि ये बैसाखियों का सहारा लेकर बनाया गया मेयर होगा, जिसकी राजनीतिक प्रासंगिकता आगामी दिनों में खुद ब खुद समाप्त हो जाएगी।

Also Read : कराची में 13 घंटों तक दहकता रहा शॉपिंग प्लाजा, अग्निकांड में अब 14 लोगों की मौत

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका के चुनाव के नतीजे आने के बाद एकनाथ शिंदे अपने 20-25 पार्षदों को लेकर होटल में चले गए। पता नहीं वे इस कदम से अपने साथी दलों को क्या संदेश देना चाहते हैं, लेकिन इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि उनके इस कदम से होटल में रह रहे अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुझे जानकारी मिली है कि होटल में रह रहे कई लोग कह रहे हैं कि वे खुद कैद में रहने जैसा महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में मेरा सीधा सा सवाल है कि क्या हम इस तरह की तस्वीर को महाराष्ट्र की राजनीति में स्वीकार कर सकते हैं?

संजय राउत ने कहा कि इससे कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम है। भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद पार्षदों को होटल में रखा गया है। सवाल सीधा सा है कि आखिर क्यों? आखिर इसके पीछे किसका डर है। इस बारे में पूरी तस्वीर साफ होनी चाहिए। आज महाराष्ट्र की जनता को उस डर की पूरी परिभाषा के बारे में बता देना चाहिए।

संजय राउत ने कहा कि इन्हें सामने आकर बताना चाहिए कि आखिर किसका डर है? हमारे पार्षदों को तो किसी बात का भी डर नहीं है। वे तो ‘मातोश्री’ आते हैं। बैठक करते हैं, हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं और चले जाते हैं। उन्हें किसी भी बात का डर नहीं है। आखिर इन लोगों को किस बात का डर है कि अपने पार्षदों को होटल में छुपाकर रखा है। इस बारे में पूरी तस्वीर साफ की जानी चाहिए।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version