Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिद्धारमैया को बेटे ने दी रिटायर होने की सलाह

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने अपने पिता को रिटायर होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में है और अब उनको अपने उत्तराधिकारी को आगे बढ़ाना चाहिए। यतींद्र ने अपने पिता के उत्तराधिकारी के रूप में कांग्रेस नेता सतीश जरकिहोली का नाम लिया। गौरतलब है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। लेकिन पिछले दिनों खुद सिद्धारमैया ने कहा था कि वे पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे।

बहरहाल, सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा है कि उनके पिता  अब अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं और ऐसे में उन्हें अपने कैबिनेट सहयोगी सतीश जरकिहोली का मार्गदर्शक बनना चाहिए। लोक निर्माण विभाग मंत्री सतीश जरकिहोली पूरी तरह से सिद्दरमैया खेमे के साथ हैं। वे बार बार यह कहते रहते हैं कि डीके शिवकुमार सीएम नहीं बनेंगे और सिद्धारमैया पद पर बने रहेंगे। लेकिन यतींद्र ने अपने पिता को रिटायर होने की सलाह देकर सबको चौंका दिया है।

Exit mobile version