डीकेएस और सिद्धारमैया दिल्ली आ रहे हैं
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल हो गए हैं और इसके साथ ही ढाई साल में सत्ता डीके शिवकुमार के हाथ में ट्रांसफर होने की चर्चा भी तेज हो गई है। राज्य में कांग्रेस पार्टी और सिद्धारमैया सरकार के मंत्री साफ साफ दो खेमों में बंटे हैं। इस खेमेबंदी के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दोनों दिल्ली आ रहे हैं। दोनों 15 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। यानी बिहार में वोटों की गिनती के एक दिन बाद उनका दिल्ली दौरा होगा और दिल्ली में वे कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से मिलेंगे। बताया जा रहा है...