बेंगलुरू। भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक और आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का अनुरोध खारिज कर दिया है। सिद्धारमैया ने बेंगलुरू में ट्रैफिक कम करने के लिए अजीम प्रेमजी से विप्रो कैम्पस की सड़क खोलने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया है। प्रेमजी ने बुधवार को सिद्धारमैया को चिट्ठी लिख कर बताया कि वे सड़क नहीं खोल सकते हैं।
अजीम प्रेमजी ने चिट्टी में लिखा, ‘कंपनी हमारी निजी संपत्ति है। इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इसमें सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दे भी शामिल हैं’। गौरतलब है कि 19 सितंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी को चिट्ठी भेजी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि बेंगलुरु में इब्लूर जंक्शन पर आउटर रिंग रोड के पास काफी ट्रैफिक जाम लगता है। ऐसे में विप्रो कंपनी अपने सरजापुर परिसर को आम जनता के लिए खोल दे। उन्होंने आईटी सेक्टर में अजीम प्रेम जी के योगदान की तारीफ करते हुए लिखा था कि सरजापुर परिसर का रास्ता खोलने से सड़क पर मौजूदा भीड़ को 30 फीसदी तक कम किया जा सकता है।
परंतु अजीम प्रेमजी ने उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया और जवाबी चिट्टी में लिखा कि आउटर रिंग रोड की ट्रैफिक समस्या गंभीर है, इसका कोई तत्काल समाधान संभव नहीं है। प्रेमजी ने कहा कि इसके लिए ग्लोबल एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए और उचित समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विप्रो की ओर से इस रिसर्च में सहयोग करने और खर्च का बड़ा हिस्सा उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने लिखा, ‘सरजापुर कैंपस से पब्लिक ट्रैफिक गुजरने देना कानूनी, प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों से संभव नहीं’।