Aziz Premji

  • प्रेमजी ने ठुकराया सिद्धारमैया का अनुरोध

    बेंगलुरू। भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक और आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का अनुरोध खारिज कर दिया है। सिद्धारमैया ने बेंगलुरू में ट्रैफिक कम करने के लिए अजीम प्रेमजी से विप्रो कैम्पस की सड़क खोलने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया है। प्रेमजी ने बुधवार को सिद्धारमैया को चिट्ठी लिख कर बताया कि वे सड़क नहीं खोल सकते हैं। अजीम प्रेमजी ने चिट्टी में लिखा, ‘कंपनी हमारी निजी संपत्ति है। इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इसमें सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दे भी शामिल हैं’। गौरतलब है...