Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आज होगी एसआईआर की घोषणा

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर का ऐलान कर सकता है। इसे लेकर आयोग की एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग यह ऐलान कर सकता है कि किस राज्य में कब एसआईआर होगी। इससे पहले खबर आई थी कि चुनाव आयोग चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में एसआईआर कराएगा। पिछले हफ्ते देश भर के चुनाव अधिकारियों की बैठक में इस बारे में सहमति बनी थी।

चुनाव आयोग सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम सवा चार बजे एसआईआर को लेकर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में एसआईआर कराने का ऐलान कर सकता है। पहले चरण में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हो होंगे, क्योंकि इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग इन राज्यों को प्राथमिकता दे रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं वहां चुनाव के बाद एसआईआर होगा।

Exit mobile version