Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राज्य वक्फ बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

अश्लील कंटेंट

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने राज्य वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर अहम फैसला सुनाया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि राज्य बार काउंसिल का सक्रिय सदस्य ही राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य बन सकता है। जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड का सदस्य बनने के लिए दो अनिवार्य शर्तें पूरी करनी होंगी। पहली, व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से हो और दूसरी, संसद, राज्य विधानसभा या बार काउंसिल के सदस्य के रूप में सक्रिय पद पर हो।

वक्फ बोर्ड नियुक्ति पर कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद मणिपुर हाई कोर्ट के उस फैसले को गलत बताया, जिसमें हाई कोर्ट ने कहा था कि कानून में स्पष्ट नहीं है कि बार काउंसिल से बाहर होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता भी समाप्त हो जाएगी। राज्य वक्फ बोर्ड का यह मामला असल में मणिपुर के मोहम्मद फिरोज अहमद खालिद से जुड़ा था, जिन्हें फरवरी 2023 में मणिपुर वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था।

वह दिसंबर 2022 के चुनाव में बार काउंसिल का सदस्य बनने के बाद वक्फ बोर्ड में शामिल हुए थे। उन्होंने उस व्यक्ति की जगह ली थी, जो बार काउंसिल का चुनाव हार गया था। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खालिद की नियुक्ति को वैध ठहराया था, लेकिन डिवीजन बेंच ने इस फैसले को पलटते हुए कहा था कि कानून में यह स्पष्ट नहीं है कि बार काउंसिल से बाहर होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्य समाप्त हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि वक्फ कानून के अनुसार, बार काउंसिल की सदस्यता अगर समाप्त हो जाती है, तो वक्फ बोर्ड की सदस्यता अपने आप रद्द मानी जाएगी।

Also Read: मुंबई इंडियंस फिर दिखा रही है चैंपियन वाला जलवा, छठा खिताब अब दूर नहीं…
Pic Credit: ANI

Exit mobile version