Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तमिलनाडु भवन को बम से उड़ाने की धमकी

stalin government

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित तमिलनाडु भवन को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद हड़कम्प मच गया। हालांकि बाद में यह धमकी अफवाह साबित हुई। ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी मिलने के बाद तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड व अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।

तुरंत तमिलनाडु भवन को खाली करा लिया गया। करीब दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद कुछ नहीं मिला। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली और इसे फर्जी कॉल बताया। फिलहाल ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 10 बजे तमिलनाडु हाउस में एक मेल आया था। इसमें बम की धमकी लिखी थी। मेल में लिखा था कि तमिलनाडु हाउस में आईईडी रखा है। इस मेल को देखकर तमिलनाडु हाउस का रखरखाव देख रहे लोगों ने तुरंत पुलिस और दूसरी एजेंसियों को सूचना दी।

Exit mobile version