Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत में रह पाएंगी तस्लीमा नसरीन

नई दिल्ली। बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन के भारत में ही रहने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन का भारतीय रेजिडेंस परमिट बढ़ा दिया। परमिट मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गृह मंत्री से मदद मांगी थी।

तस्लीमा नसरीन ने लिखा था- मेरा भारतीय रेजिडेंस परमिट जुलाई में एक्सपायर हो गया है और गृह मंत्रालय उसे रिन्यू नहीं कर रहा है। तसलीमा ने आगे लिखा था- भारत मेरा दूसरा घर है और 22 जुलाई के बाद परमिट रिन्यू न होने से मैं परेशान हूं। अगर सरकार मुझे भारत में रहने देगी, तो मैं शुक्रगुजार रहूंगी। बांग्लादेश इस वक्त गंभीर सत्ता संघर्ष से जूझ रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से स्थिति अस्थिर है। नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश में न्यूनतम व्यवस्था बहाल करने के प्रयास कर रही है।

बहरहाल, तस्लीमा नसरीन 2011 से भारत में रह रही हैं और उनके पास स्वीडन की नागरिकता है। वे पहले भी कई बार अपने रेजिडेंस परमिट की स्थिति को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से कोई जानकारी न मिलने पर चिंता जता चुकी हैं। पिछले महीने उन्होंने कहा था कि वे नियमित रूप से अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक करती हैं, लेकिन यह अब भी ‘अपडेटिंग’ दिखा रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें बांग्लादेश और वहां की राजनीति से कोई मतलब नहीं है।

Exit mobile version