Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खड़गे और राहुल से मिले तेजस्वी

तेजस्वी

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ ब्लॉक यानी बिहार के महागठबंधन की बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को पहली बार बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच बैठक हुई। राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

नई दिल्ली में राजाजी मार्ग पर स्थित खड़गे के आधिकारिक आवास पर करीब 45 मिनट तक यह बैठक हुई।

बैठक के बाद खड़गे आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘जो भी चीजें हैं, मिल कर बैठकर तय हो जाएंगी’। मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘बातचीत से सब फाइनल होगा। आप लोग चिंता न करें’। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन मुद्दों के आधार पर बिहार का चुनाव लड़ेगा।

तेजस्वी की कांग्रेस नेताओं संग अहम बैठक

बताया जा रहा है कि कांग्रेस चाहती है कि सीटों का बंटवारा होने के बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई बात हो। बहरहाल, तेजस्वी ने सीट बंटवारे के बारे में भी कुछ नहीं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में खड़गे और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलवरू और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी बैठक में शामिल हुए। राजद की ओर से तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा और संजय यादव भी मीटिंग में शामिल हुए। कृष्णा अलवरू के प्रभारी बनने के बाद पहली बार तेजस्वी से उनकी मुलाकात हुई।

बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है और हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं’। उन्होंने कहा, अपनी स्ट्रेटजी हम मीडिया में बताते नहीं है। लेकिन इतना तय है कि इस बार एनडीए की विदाई होगी और बिहार में हमारी सरकार बनेगी’ गौरतलब है बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Also Read: सोशल मीडिया में मायावती के फैसले

Pic Credit: ANI

Exit mobile version