Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेजस्वी बने राजद के कार्यकारी अध्यक्ष

पटना। बिहार विधानसभा का चुनाव बुरी तरह से हारने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनकी पार्टी ने प्रमोशन दिया है। तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अब तेजस्वी यादव कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। रविवार को पटना के होटल मौर्य में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें भोला यादव ने तेजस्वी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी नेताओं ने सहमति जताई।

बैठक में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, संजय यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक में बिहार चुनाव में मिली हार पर भी चर्चा हुई, जिस पर तेजस्वी ने कहा कि हमें सब कुछ भूलकर आगे बढ़ना है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि या तो नरेंद्र मोदी के चरण में रहिए या फिर उनसे लड़िए। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘चाचा जी तो चरण में चले गए हैं, वीडियो सबने देखा होगा, लेकिन हम नहीं झुकेंगे’।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने भाषण में कहा, ‘तेजस्वी यादव जब पद पर नहीं थे, तब भी काफी अच्छा काम कर रहे थे। अब और ज्यादा बढ़िया से कम करेंगे। सबको मिलकर संगठन को मजबूत करना है। आगे सबको लड़ना है और जीतना है‘। दूसरी ओर, तेजस्वी यादव के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने तंज करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘गिरोह-ए-घुसपैठ की कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक…’।

Exit mobile version