Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महागठबंधन का चेहरा होंगे तेजस्वी

बिहार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नेता चुन लिया है। गुरुवार को करीब तीन घंटे तक चली बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन की एक समन्वय समिति बनी है, जिसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव चुने गए हैं।

इससे स्पष्ट हो गया है कि तेजस्वी ही महागठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा होंगे। इस बैठक में फैसला किया गया कि मुद्दों के आधार पर चुनाव होगा और सभी घटक दल नियमित बैठक करते रहेंगे।

तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के नेता, निर्णय स्पष्ट

बैठक में कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद थे। हालांकि उन्होंने सीएम चेहरे फेस पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीएम के चेहरे पर कोई कंफ्यूजन नहीं है। लेकिन एनडीए में सीएम फेस को लेकर भारी कंफ्यूजन है।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ‘सभी बातों पर सहमति बन चुकी है, थोड़े इंतजार का मजा लीजिए, एक ही दिन में सब बता दें क्या’।

गुरुवार को हुई बैठक में राजद, कांग्रेस और वीआईपी के साथ लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी सीपीआई माले, सीपीएम और सीपीआई तीनों के नेता शामिल थे। इसमें राज्य से लेकर प्रखंड स्तर पर समन्वय समिति बनाने का फैसला किया गया। कहा गया कि ये कमेटियां समय समय पर आपस में बैठक कर काम करेंगी और अपने एजेंडे को एकजुटता से आगे बढाएंगी।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमने गरीब, नौजवान, महिलाओं, युवाओं के मुद्दों पर बात की। पलायन पर चर्चा की’। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि उनका गठबंधन जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा।

Also Read: Kesari 2 पर ये क्या बोले विक्की कौशल, अक्षय कुमार की फिल्म को बताया ऐसा…

Pic Credit: ANI

Exit mobile version