चुनाव आयोग पर तेजस्वी का विवादित बयान
पटना। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पर लगातार हमला कर रहे विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आयोग के ऊपर बेहद आपत्तिजनक और अभ्रद टिप्पणी की। रविवार को विपक्षी गठबंधन की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गय़ा था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के सूत्रों को 'मूत्र' बताया। गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि मतदाता सूची में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों के नाम हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि वह ऐसे नाम हटा देगा। तेजस्वी यादव ने रविवार...