Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेजस्वी का एक साथ 30 हजार देने का वादा

Patna, Oct 23 (ANI): Leader of Opposition in Bihar State Assembly, Tejashwi Yadav speaks during press conference with RJD Rajya Sabha MP Sanjay Yadav also present, in Patna on Thursday. (ANI Photo)

पटना। बिहार में विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के घोषित दावेदार तेजस्वी यादव ने चुनाव जीतने पर महिलाओं के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपए देने का वादा किया है। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना के तहत एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपए एक साथ महिलाओं के खाते में भेजेंगे।

गौरतलब है कि माई बहिन मान योजना के तहत राजद ने हर महीने ढाई हजार रुपए देने का वादा किया है। इसे लेकर तेजस्वी ने कहा, ‘सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पैसा एक साथ देगी, ताकि महिलाओं को इसका फायदा हो सके। साथ ही जीविका दीदी कम्युनिटी मोबलाइजर को स्थायी करेंगे’। उन्होंने कहा कि माई बहिन मान योजना बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा।

तेजस्वी ने किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। तेजस्वी ने मंगलवार को एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने चुनावी सभाओं में कई बड़े वादों का ऐलान किया। उन्होंने दोहराया कि, ‘महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी’।

Exit mobile version