Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आतंकी अलर्ट से राहुल की यात्रा प्रभावित

New Delhi, Aug 24 (ANI): Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi addresses the Sangathan Srijan Abhiyan, the DCC Presidents' Training Programme, for the states of Haryana and Madhya Pradesh, at Indira Bhawan in New Delhi on Sunday. (AICC/ANI Photo)

पटना। नेपाल के रास्ते तीन आतंकवादियों के बिहार में घुसने की खुफिया रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा में कई बदलाव किए गए। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे राहुल गांधी की सुरक्षा को देखते हुए कई जगह उनके जाने का कार्यक्रम रद्द किया गया और उनकी यात्रा का रास्ता भी बदला गया। कई जगह उनको खुली जीप की बजाय बंद गाड़ी में चलने को कहा गया। रक्सौल के रास्ते आतंकवादियों के घुसने की खबर है। गुरुवार को उसी इलाके में राहुल की यात्रा चल रही थी।

बहरहाल, बिहार पुलिस मुख्यालय ने नेपाल के रास्ते तीन आतंकवादियों के भारत में घुसने की खबर दी है और  तीनों की फोटो रिलीज की हैं। सभी आतंकियों के जैश ए मोहम्मद से जुड़े होने की खबर है। पुलिस ने जिन आतंकियों की फोटो जारी की है, उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान हैं। बताया गया है कि हसनैन रावलपिंडी का, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है। पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों को खुफिया तंत्र को एक्टिव रखने, इनपुट जुटाने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है।

इस खुफिया सूचना के बाद मोतिहारी पुलिस ने तीनों आतंकियों पर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। बताया जाता है कि तीनों आतंकी मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर से बिहार में घुसे हैं। गौरतलब है कि बिहार के सात जिले नेपाल बॉर्डर से सटे हैं। राहुल या तो उन जगहों पर जा चुके हैं या उनका जाने का कार्यक्रम है। वे बुधवार को सीतामढ़ी में थे और गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे, जो नेपाल सीमा से लगा हुआ है। खबर है कि तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते ही काठमांडू पहुंच गए थे। वहां से पिछले सप्ताह बिहार में घुसे हैं।

आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव किया गया। रास्ते में कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल वहां नहीं रुके। माता जानकी मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो रद्द कर दिया गया है। राहुल गांधी को खुली जीप की बजाय बंद गाड़ी से चलने को कहा गया।

Exit mobile version