Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्लैक बॉक्स जांच के लिए अमेरिका जाएगा

नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद तलाश में ब्लैक बॉक्स तो मिल गया है लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से उसको नुकसान पहुंचा है। तभी कहा जा रहा है कि उसको जांच के लिए अमेरिका भेजा जाएगा। भारत के किसी लैब से उसका डाटा रिकवर नहीं हो पाएगा। गौरतलब है कि अहमदाबाद में 12 जून को बड़ी विमान हादसा हुआ था, जिसमें विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी और एक इमारत पर उसके गिरने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

विमान जिस इमारत पर गिरा था उसी की छत से ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ। लेकिन विमान में आग लगने के बाद ब्लैक बॉक्स इतना डैमेज हो चुका है कि उससे डाटा रिकवर करना मुश्किल है। इसलिए उसे जांच के लिए अमेरिका भेजने का फैसला किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में दोनों ब्लैक बॉक्स यानी कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर को अमेरिका भेजा जाएगा। अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड यानी एनटीएसबी की लैब में इसका डाटा रिकवर किया जाएगा। इसकी सुरक्षा और डाटा की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Exit mobile version