Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

असम की डेमोग्राफी बदलने का आरोप कांग्रेस पर

New Delhi, Aug 25 (ANI): Union Home Minister Amit Shah speaks during an interview with Asian News International (ANI) Editor-in-Chief Smita Prakash, in New Delhi on Monday.(ANI Video Grab)

गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के ऊपर घुसपैठ को बढ़ावा देने के आरोपों को फिर से दोहराया है। उन्होंने शुक्रवार को असम में एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के कारण असम की जनसंख्या संरचना बदल गई है। उन्होंने दावा किया कि असम के सात जिलों में घुसपैठयों का बहुमत हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी ने असम को बंदूकें, गोलियों, संघर्ष और युवाओं की मौत के अलावा क्या दिया है’।

अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान असम में घुसपैठियों की आबादी शून्य से बढ़ कर 64 लाख हो गई और सात जिलों में घुसपैठिए बहुमत में हो गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य में डेमोग्राफिक ट्रेंड को उलटने का काम कर रही है। अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पूर्वोत्तर का अपमान करने का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि असम में अप्रैल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

उससे पहले एक महीने में अमित शाह तीसरी बार असम के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने असम के खानिकर परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर विदेशियों सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मान के प्रतीक के रूप में स्कार्फ पहना था, लेकिन राहुल ने इनकार कर दिया था। शाह ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन जब तक बीजेपी सत्ता में है। हमारी पार्टी नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति का अपमान बरदाश्त नहीं करेगी’।

अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने असम और उसके चाय उद्योग को बदनाम करने के लिए एक टूलकिट जारी किया था। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते से यह सुनिश्चित होगा कि असम की चाय यूरोपीय देशों में बिना किसी टैरिफ के भेजी जाएगी। शाह ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनावों में वादा किया था कि उसकी सरकार असम को बाढ़ मुक्त बनाएगी। इस दिशा में कदम 2026 के चुनावों से पहले ही उठाए जा चुके हैं।

Exit mobile version