Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रदूषण, ठंड और कोहरे की मार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को ठंड, प्रदूषण और कोहरे की तिहरी मार पड़ी। सुबह घने कोहरे की वजह से ट्रेन और विमान सेवाएं बाधित हुईं। रविवार को करीब एक सौ ट्रेनें एक घंटे से लेकर 11 घंटे की देरी से चलीं। इसी तरह दर्जनों उड़ानें कम दृश्यता की वजह से प्रभावित हुईं। सबसे ज्यादा समस्या प्रदूषण की रही। वैसे वायु गुणवत्ता सूचकांक के ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने की दिल्ली और एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियां लागू हैं। फिर भी रविवार की सुबह औसत एक्यूआई 439 दर्ज की गई, जो ‘गंभीर’ श्रेणी है।

इसी तरह रविवार की सुबह कड़ाके की ठंड रही। न्यूनतम तापमान हालांकि शीतलहर वाला नहीं रहा। सुबह सात डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के सभी मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड रही और घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में रविवार को घना कोहरा छाया। जीरो विजिबिलिटी के कारण अलग अलग शहरों में 70 वाहन टकराए। कुल 22 हादसों में 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 75 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को भी 16 जिलों में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हुई थी। बिहार में घना कोहरा छाया रहा और सोमवार को भी कोहरे का पूर्वानुमान है।

पहाड़ी राज्यों में जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कड़ाके की ठंड पड़ रहीहै। हिमाचल के ताबो का तापमान राज्य में सबसे कम माइनस 2.6 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई। उधर बिहार के 18 जिलों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहां 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा।

Exit mobile version