Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हादसे की जगह पहुंचे मोदी, परिजनों से मिले

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद पहुंचे और एयर इंडिया के विमान हादसे वाली जगह का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में जाकर विमान हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के परिजनों से भी मिले। उन्होंने विमानन मंत्रालय और विमानन सेवा के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की और यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर बेहद दुखद है। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों और अधिकारियों से मुलाकात की, जो लगातार मेहनत कर रहे हैं। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं’। उन्होंने आगे लिखा, ‘इस विमान दुर्घटना से हम सभी बेहद दुखी और स्तब्ध हैं। इतने लोगों की अचानक और दिल तोड़ देने वाली मौत को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। हम उनके दर्द को समझते हैं और जानते हैं कि इस हादसे से जो खालीपन बना है, उसे भरने में सालों लग जाएंगे’।

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद प्लेन हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार से मुलाकात के बारे में भी लिखा। गौरतलब है कि रमेश कुमार अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें दशकों से जानता था। हमने साथ मिलकर काम किया, कंधे से कंधा मिलाकर, कई मुश्किल दौरों में भी। विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, और पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित थे’।

भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, ‘आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ब्रिटेन और भारत मिलकर हादसे की जांच में जुटे हैं। प्रभावित ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों और दोस्तों को हरसंभव सहायता देने के लिए हम तैयार हैं’। गौरतलब है कि गुरुवार के हादसे में ब्रिटेन के 52 नागरिकों की मौत हुई है।

Exit mobile version