Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेरोजगारी दर में कमी आई

Unemployment poverty

नई दिल्ली। जुलाई 2025 में भारत की बेरोजगारी दर में कमी आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बेरोजगारी दर घट कर 5.2 फीसदी पर आ गई है। यह पिछले तीन महीनों में सबसे कम है। इससे पहले जून में बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी थी। केंद्र सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक शहरी क्षेत्रों में नौकरियों की संख्या बढ़ी है।

रिपोर्ट के मुताबिक शहरी क्षेत्र में नए उद्योग जैसे आईटी, संचार, विनिर्माण और रिटेल सेक्टर ने रोजगार का ग्राफ ऊपर किया है। हालांकि गांव के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी ज्यादा है। बताया गया है कि छोटे और मध्यम उद्योगों में भी भर्तियां बढ़ी हैं, जिससे गांव और कस्बों में रोजगार का स्तर सुधरा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 4.4 फीसदी रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 7.2 फीसदी है।

रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों की बेरोजगारी दर 4.6 फीसदी रही, जिसकी तुलना में महिलाओं में यह दर 8.7 फीसदी रही। खासतौर से शहरी क्षेत्रों में यह अंतर ज्यादा रहा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शहरों में महिलाओं को रोजगार ढूंढने में पुरुषों की तुलना में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version