नई दिल्ली। बिहार के बाद चुनाव आयोग पूरे देश में एक साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर का अभियान चलाएगा। चुनाव आयोग ने इस पर विचार के लिए देश भर के चुनाव अधिकारियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक नई दिल्ली में 10 सितंबर को होगी, जिसमें सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी शामिल होंगे। इसमें देश भर में एसआईआर कराने की तैयारियों पर चर्चा होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के फरवरी में पद संभालने के बाद देश भर के मुख्य चुनाव अधिकारियों की यह तीसरी बैठक होगी। चुनाव आयोग कह चुका है कि बिहार के बाद वोटर लिस्ट जांच की प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी। पूरे देश में एसआईआर की प्रक्रिया साल के आखिरी में शुरू होगी। इसका मकसद अगले साल असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट करना है।