Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विमान और हवाईअड्डे उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान और राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन सहित कई हवाईअड्डों को को बम से उड़ाने की धमकी बुधवार को मिली। एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी विमानन कंपनी इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर ईमेल के जरिए मिली। सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। ईमेल मिलने के बाद दिल्ली, मुंबई और गोवा सहित पांच हवाईअड्डों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त चौकसी बरत रही हैं।

उधर मुंबई से वाराणसी जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि बम की अफवाह गलत निकली।

विमान की लैंडिंग से पहले सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और बम स्क्वॉयड तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। जांच के दौरान विमान में टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला। जिसमें लिखा था, ‘बम गुड बाय’। यह उड़ान बुधवार दोपहर मुंबई से वाराणसी आ रही थी। कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इस विमान में बम होने का ईमेल मिला। तब तक यह फ्लाइट वाराणसी के हवाई सीमा के नजदीक थी। कोलकाता एटीसी ने तत्काल वाराणसी एटीसी को सूचना दी। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

वाराणसी में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। फ्लाइट में चालक दल के सदस्यों सहित 182 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हवाईअड्डा और टर्मिनल इमारत को खाली करा लिया गया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने विमान की जांच की। हालांकि विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। विमान के लैंड करने से पहले ही पुलिस के साथ साथ सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी पहुंच गए थे।

Exit mobile version